Overview
Features
Site Plan
Location Map
Gallery
Pricelist
Payment Plan
Overview
Features
Site Plan
Location Map
Gallery
Pricelist
Payment Plan
पात्रता और शर्तें
1. योजना
मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत विकासकर्ता बेरी डेवेलपर्स एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के राजस्थान राज्य सरकार के साथ हुए अनुबंध के तहत 1 BHK व 2 BHK वर्ग के फ्लैट्स की यह योजना टपूकड़ा में टपूकड़ा - चौपांकी लिंक रोड पर बनाई जा रही है। इस योजना में 1 BHK व 2 BHK वर्ग के फ्लैट्स के ड्रा द्वारा आवंटन हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं।
विवरण
Category
1 BHK
2 BHK
Size
350 SQ. FT
550 SQ. FT
आवेदन शुल्क
1100/-
1100/-
कीमत तल अनुसार
6.90 लाख/- से शुरू
10.90 लाख/- से शुरू
नोट:
2. पात्रता
आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए एवं आवेदक को वयस्क (आयु 18 वर्ष) होना चाहिए।
फ्लैट के आवंटन के लिए आवेदक की न्यूनतम मासिक आय रु.15000 होनी चाहिए।
आवेदक के स्वयं के परिवार की सकल मासिक आय (पति/पत्नी एवं आश्रितों की आय) वित्तीय वर्ष 2023-24 के आधार पर होनी चाहिए । आवेदकों की आय श्रेणी निर्धारण के लिए आय की संगणना आवेदक की कुल मासिक आय के आधार पर की जाएगी । कुल आय में सभी स्त्रोतों से अर्जित हुई आय होगी।
आवेदक का किसी भी बैंक में खाता होना अनिवार्य है, एवं आवेदन पत्र में उसका विवरण अवश्य भरें । यह माना जाता है कि बैंक ने ऐसे खातों के सम्बन्ध में भारतीय रिज़र्व बैंक के *KYC* मानकों का पालन किया है।
परिवार से अभिप्राय पति / पत्नी और आश्रित सम्बन्धियों से है।
3. आवेदक की आय की गणना
आय संगणना आवेदक की स्वयं एवं सभी आश्रितों की कुल वार्षिक आय के आधार पर की जावेगी । निर्धारित प्रपत्र में ही आय प्रमाण-पत्र प्रस्तुत किया जावे । वेतन स्लिप एवं अन्य प्रपत्र मान्य नहीं होंगे एवं आवेदन पत्र निरस्त कर दिया जायेगा। नोटरी से प्रमाणित आय प्रमाण पत्र मान्य नहीं होगा । आय प्रमाण-पत्र नियोक्ता अथवा राजपत्रित अधिकारी का ही मान्य होगा।
4. आवंटन का तरीका
आवंटन ड्रा के माध्यम से स्थानीय निकाय के वरिष्ठ अधिकारी के समक्ष निकला जायेगा।
पात्र आवेदकों को उपलब्ध फ्लैट्स का ड्रा के माध्यम से आवंटन किया जायेगा।
फ्लैट का आवंटन ड्रॉ के माध्यम से किया जायेगा । ड्रा में फ्लैट के सफल आवंटन के पश्चात् आवंटन रद्द नहीं किया जायेगा।
फ्लैट की संख्या से अधिक आवेदन आने की स्थिति में ड्रा में सफल आवंटन पत्रों के अलावा सभी आवेदन पत्रों को 7 दिनों तक प्रतीक्षा सूची में रखा जायेगा । आवंटित फ्लैट में से जिन हितग्राहियों का भुगतान समय से नहीं आता है तो उन हितग्राहियों का आवंटन रद्द करके प्रतीक्षा सूची वालों का आवंटित कर दिया जायेगा।
किसी भी सशर्त आवेदन को स्वीकार नहीं किया जायेगा। अपूर्ण आवेदन पत्रों को आवेदक को बिना कोई कारण बताये सीधे ही अस्वीकार कर दिया जायेगा।
5. आवेदन कैसे करें
इस योजना में आवेदन करने हेतु ऑफलाइन आवेदन BDI आनंदा के साइट ऑफिस एवं ऑनलाइन आवेदन एवं
www.bdigroup.co.in/ananda
पर लॉग-इन करके कर सकते है।
आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरकर आप आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन हमारी वेबसाइट
www.bdigroup.co.in/ananda
पर कर सकते है ।
1 BHK फ्लैट हेतु आवेदन शुल्क: रु.1100/- तथा 2 BHK फ्लैट हेतु आवेदन शुल्क: रु.1100/- निर्धारित किया गया है जो की ड्रा में आवेदन असफल होने की स्तिथि में रिफंडेबल है। ड्रा में भाग लेने के लिए सभी आवेदकों को फ्लैट की भुगतान राशि के 10 % का डिमांड ड्राफ्ट या चेक जो की BERRY DEVELOPERS & INFRASTRUCTURE PVT. LTD. के नाम पर देय हो , ड्रा में सफल होने की स्तिथि में उसी समय जमा करवाना होगा ताकि आवंटन पत्र जारी किया जा सके।
6. आवंटन का परिणाम
सफल आवेदकों की सूची कार्यालयों के मुख्य सूचना पटल पर देखी जा सकती है।
सफल आवंटियों को आवंटन पत्र पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट से भेजे जाएंगे तथा ड्रॉ का परिणाम देखने की पूर्ण जिम्मेदारी आवेदक की होगी।
सफल आवंटियों के आवंटन की सूचना उनके द्वारा उपलब्ध कराए गए मोबाइल नंबर नम्बर पर मैसेज द्वारा भी दी जाएगी। अत: अपना मोबाइल नम्बर स्पष्ट रूप से अंकित करें।
फॉर्म वितरण प्रारम्भ तिथि
फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि
जल्द सूचित किया जायेगा
जल्द सूचित किया जायेगा
मैंने नियम व शर्तें पढ़ ली हैं और वो मुझे स्वीकार हैं।
*